संवाददाता, पटना बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में समर कैंप चल रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में बच्चे और अभिभावक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को उद्योग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका पर एक सत्र का आयोजन किया गया. इसमें रोबाेटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) नवाचार के बारे में जानकारी दी गयी. इस विशेष सत्र का संचालन टेकप्रो लैब्ज के संस्थापक विवेकानंद प्रसाद द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि एआइ और रोबोटिक्स सिर्फ भविष्य नहीं हैं, वर्तमान हैं. वे हमारे जीने और काम करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं, प्रक्रियाओं को तेज, अधिक कुशल और सुरक्षित बना रहे हैं. हमारी युवा पीढ़ी के लिए इन तकनीकों को जल्दी समझना आवश्यक है, क्योंकि वे ही भविष्य के नवाचारों को आकार देंगे और संचालित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है