19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा विस क्षेत्र से लवली आनंद की 23032 मतों से रही लीड

शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गयी लवली आनंद पर रीगा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक भरोसा जताया. यही कुछ कारण रहा कि यहां से पक्ष में प्राप्त वोट ही जीत का मजबूत आधार बन सका.

सीतामढ़ी. शिवहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गयी लवली आनंद पर रीगा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक भरोसा जताया. यही कुछ कारण रहा कि यहां से पक्ष में प्राप्त वोट ही जीत का मजबूत आधार बन सका. एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को रीगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 94 हजार 971 मत प्राप्त हुआ. जबकि इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल को 71 हजार 939 मत मिला. यहां लवली आनंद 23 हजार 32 मत से लीड की थी. हालांकि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल की 12 हजार 854 मत से लीड रही. खास यह है कि रीगा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व कांग्रेेसी विधायक अमित कुमार टुन्ना ने राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के पक्ष में जोरदार प्रचार अभियान चलाया था. मत के आंकडों पर गौर करें तो लवली आनंद को मधुबन विस में 68899 तथा रितु को 67 हजार 864 मत मिला, जिसमें लवली की 1035 मत की लीड रही. चिरैया विस में लवली को 77980 मत तथा रितु को 69490 मत प्राप्त हुआ, जिसमें लवली की 8490 मत की लीड रही. शिवहर विस में लवली को 83585 तथा रितु को 77556 मत मिला. यहां लवली आनंद 6029 मत से लीड किया. यहां खास यह है कि श्रीमती आनंद के पुत्र चेतन आनंद यहां से वर्तमान में विधायक हैं. तरियानी बेल्ट का महत्वपूर्ण बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में लवली को 70734 मत तथा रितु को 66575 मत मिला, जिसमें लवली 4159 मत से लीड किया. बताते चले कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र है. इसमें चार पर भाजपा तथा दो पर राजद के विधायक निर्वाचित हैं.

— पहली बार मैदान में उतरे पूर्व सांसद के पुत्र को मिला 11979 वोट

पहली बार शिवहर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे पूर्व सांसद स्व सीताराम सिंह के पुत्र राणा रणजीत को 11 हजार 979 वोट मिला. वह असुद्दीन ओबैसी की पार्टी एआइएमआइएम के टिकट पर यहां से उम्मीदवार बने थे. रणजीत के भाई राणा रणधीर वर्तमान में मधुबन से भाजपा के विधायक हैं.

— वोट प्रतिशत में रमा देवी का रिकार्ड सबसे बेहतर

शिवहर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार लगातार सांसद बनने की हैट्रिक लगा चुकी भाजपा सांसद रमा देवी का वोट ऑफ प्रतिशत का रिकार्ड सबसे बेहतर रहा है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह जीत की हैट्रिक के साथ सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत का भी रिकार्ड बनाने में सफल रही. इस चुनाव में उन्हें कुल छह लाख आठ हजार 678 मत प्राप्त हुआ था. यहां वे तीन लाख 40 हजार 360 मतों के भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. उन्हें 60.59 प्रतिशत वोट मिला था, जो अबतक का रिकार्ड है. वर्ष 2014 के चुनाव में उन्हें 44.19 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें