डुमरी कटसरी: प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की आधी रात्री में आए तेज आंधी तूफान से अल्बेस्टर एवं फुस के बने घर को भारी नुकसान पहुंचा है.वही आम एवं मूंग के फसल को भी नुकसान हुआ है.मकसूदपुर कररीया पंचायत के राम लखन राम चंदेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस- टू परिसर में बने अल्वेस्टर के रूम को तेज आंधी तूफान द्वारा परिसर के बाहर पंखा सहित पूरा अल्वेस्टर ले जाकर दुर फेंक दिया.आंधी इतना तेज था कि लोहे के बने इंगल जो कि दीवार से लगा था.उखाड़ कर बाहर रख दिया.वहीं शिवहर टू मधुबन सड़क पर कटसरी पेट्रोल पंप के पास तेज आंधी तूफान से पेड़ गिर जाने के कारण घंटों यातायात बाधित रहा.ग्रामीण के सहयोग से सड़क पर गिरे मालवे को हटाकर रास्ता को चालू किया गया.जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश से शिवहर टू फूलकहां होते हुए मुशहरी जाने वाली सड़क पर बारिश के पानी तीन से चार फिट जमा हो जाने के कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है