हजारीबाग.
बीएसएफ मेरू कैंप ने पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान पौधरोपण, जल संरक्षण अभियान, ऊर्जा संरक्षण, सफाई अभियान का आयोजन किया गया. पर्यावरण दिवस भूमि बहाली, मरू स्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर प्रकाश डाला. सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र के केएस बन्याल की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. महानिरीक्षक ने स्वयं पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार के 500 से अधिक पौधे लगाकर इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. केएस बन्याल ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना स्वस्थ रहने की कल्पना करना मुश्किल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है