अररिया. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन अररिया की एक अहम बैठक बुधवार की शाम क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रो एएमए मुजीब ने की. बैठक में जिला के सभी प्रखंड से आए प्रखंड अध्यक्ष, निदेशक व प्राचार्य शामिल हुए. बैठक में जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राइवेट स्कूल के अद्यतन स्थित की जानकारी के साथ साथ स्कूल का भौतिक सत्यापन कराया जाना है. जिसके लिए सभी प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच दल का गठन किया गया है. जो फॉर्मेट के माध्यम से स्कूल के संचालक से पूरी जानकारी प्राप्त कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसमे मुख्य रूप में स्कूल में कार्यरत ट्रेंड शिक्षक, यू डाइस कोड, क्लास रूम, उपस्कर, शौचालय, पेयजल समेत कई अहम जानकारी शामिल हैं. संघ के अध्यक्ष प्रो मुजीब ने सभी संचालक से अनुरोध करते हुए कहा की सभी लोग अपने अपने स्कूल की जानकारी फॉर्मेट के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित कर दें. ताकि आगे चलकर आपलोगों को दिक्कत न हो. इस जांच रिपोर्ट से हम स्कूल वालों को ही लाभ होगा. उन्होंने कहा की अगर कुछ कमी है तो शिक्षा विभाग से समय लेकर उसे जल्द पूरा कर लें. इसके अलावा भी कोई दिक्कत हो तो संघ से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर संघ के कार्यालय सचिव हसन रेजा, विद्यानंद यादव, श्याम कुमार सिंह, शाकिब अहसन, तबरेज हसन, मोदस्सिर अहमद, मो एजाज, असद आलम, अली अहमद ,सादाब शमीम ,तृप्ति झा, शहजाद आलम ,राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
आध्यात्मिक सत्संग 22 से 24 जून तक
अररिया.
रामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वावधान में स्थानीय ओम नगर स्थित प्राइम हॉल भवन में आगामी 22 से 24 जून की सुबह तक त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही है. इस बाबत रामाश्रम सत्संग उपकेंद्र अररिया से जुड़े वरिष्ठ सत्संगी शंकर नंदन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेंद्र अररिया (बिहार) का वार्षिकोत्सव आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम आगामी 22 जून की संध्या, 23 जून की सुबह व शाम व 24 जून की सुबह आयोजित सत्संग में बिहार प्रांत सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कई क्षेत्र से व कई भारत वर्ष के कई स्थानों से सत्संग प्रेमी पधार कर सत्संग का लाभ उठावेंगे. बताया गया कि इस सत्संग आयोजन में धनबाद के आचार्य श्री सिंधेश्वर प्रसाद उर्फ भोला बाबू, पटना के आचार्य अमरेंद्र बाबू व ज्योति बाबू, बेगूसराय के आचार्य मुरारी बाबू, मुंगेर के आचार्य कामेश्वर बाबू, देवघर के आचार्य जेपी सिंह व अररिया के आचार्य विनोद प्रसाद के द्वारा सत्संग प्रेमी को आध्यात्मिक लाभ के बारे में बताया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है