मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर वुशु संघ की ओर से 24वीं जिला सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशु प्रतियोगिता खेल भवन सह व्यायामशाला, सिकंदरपुर में हुई. जिले के 76 वुशु खिलाड़ियों ने इसमें दमखम दिखाया. इसमें 35 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, 18 खिलाड़ियों को सिल्वर व 9 खिलाड़ियों को ब्रांज मेडल मिले. ओवर ऑल चैंपियन गुरु दिनेश मिश्रा की मैरिटल आर्टस एकेडमी बनी. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी 14वीं बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, वुशु प्रतियोगिता में होगा. जो कि सिवान में 18 जून से 20 तक होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद वह भाग लेने के लिए जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अमृता रानी, बिहार वुशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा, उपाध्यक्ष सतीश झा व संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुनील कुमार, ईशा मिश्रा, आनंद व भानु प्रिया थे. साथ ही साथ सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को महासचिव सुमन मिश्रा व तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के मनीष कुमार द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण ईशा मिश्रा महासचिव मुजफ्फरपुर वुशु संघ के द्वारा व समापन संघ के प्रेसिडेंट सुनील कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है