संवाददाता, देवघर.
सदर अस्पताल में क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टर की पर्ची मिलने का काम एक महीना पहले से ही शुरू हो गया है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा कार्ड बनाने वाले मरीजों को अस्पताल में अब रजिस्ट्रेशन की पर्ची के लिए लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं हाेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन अलग से काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है, जो पूछताछ काउंटर में चलाया जायेगा. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि, इस काउंटर की शुरुआत जल्द की जायेगी. इसके लिए अलग से कंप्यूटर सिस्टम लगाकर एक स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी. इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान में पूर्जा घर से ही इन लोगों को भी पूर्जा दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों को अधिक समय लग जा रहा है. अलग काउंटर होने से लोगों को सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है