14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस : स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दो दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझायी आग

स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दो दमकल पहुंची

पहले आसपास के लोगों ने आग पर पाइप व अन्य सामानों के जरिये पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री में गुरुवार को उत्तम जायसवाल के स्क्रैप गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में रबर और केबुल के तार थे. कुछ ही मिनटों में आग फैल गयी. इससे अफरा- तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने आग पर पाइप व अन्य सामानों के जरिये पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गोदाम में गैस सिलिंडर भी था. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गैस सिलिंडर को बाहर निकाला, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दो दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि इसी दौरान बरसात भी होने लगी. इस कारण आग पर जल्द काबू पा लिया गया. गोदाम के कर्मचारियों के अनुसार गोदाम में गैस सिलिंडर से कटिंग का काम हुआ था. रबर में आग लगने के बाद फैल गयी. हालांकि जान -माल की क्षति नहीं हुई है. नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. आग लगने की सूचना पर बर्मामाइंस हरिजन बस्ती के केंद्रीय मुखी समाज के सचिव महेश मुखी समेत बस्तीवासी पहुंचे. इस दौरान काफी भीड़ जुट गयी थी. सूचना मिलने पर बर्मामाइंस थाना की पुलिस भी पहुंची.

ढाई माह में दूसरी घटना

बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री एरिया में ज्यादातर स्क्रैप के गोदाम हैं. पिछले ढ़ाई माह में आग लगी की यह दूसरी घटना है. गत 29 मार्च को बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री में तीन गोदाम में आग लग गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें