17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UG NEET 2024 के रिजल्ट गड़बड़ी का आरोप, 67 विद्यार्थियों को 720 में 720 अंक मिलने पर उठे सवाल

UG NEET 2024 की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. 67 विद्यार्थियों को 720 में 720 अंक मिलने पर भी सवाल उठ रहे हैं.

UG NEET 2024 News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का रिजल्ट 4 मई को जारी किया. नीट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किये हैं.

UG NEET के परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाने के लगाए हैं आरोप

इसके बाद कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाये जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसी वजह से रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने 720 में 720 अंक हासिल किये हैं और इनमें से छह अभ्यर्थी हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से हैं. हालांकि, एनटीए ने गड़बड़ी से इनकार किया है. उसने कहा है कि छात्रों द्वारा अधिक अंक प्राप्त करने के पीछे का कारण एनसीइआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किये गये बदलाव और परीक्षा केंद्रों पर समय बर्बाद होने की स्थिति में दिये गये अतिरिक्त अंक हैं.

मार्क्स हाई हुआ तो कट ऑफ 137 से बढ़कर 164 हुआ

मार्क्स हाई आने से कट ऑफ भी 137 अंक से बढ़कर 164 अंक पहुंच गया है. नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थियों-अभिभावकों में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है. जमशेदपुर समेत देश भर के विद्यार्थी एनटीए को ट्रोल कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर नए सिरे से परीक्षा लेने के साथ ही धांधली होने का आरोप लगाया जा रहा है. नीट का रिजल्ट विवादों से घिर गया है.

वायरल पीडीएफ में टॉपर्स के सीरियल नंबर एक जैसे

नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पीडीएफ वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि टॉपर लिस्ट के सीरियल नंबर एक जैसे हैं. इतना ही नहीं ये हरियाणा के किसी एक सेंटर के ही अभ्यर्थी हैं. जितने भी सीरियल नंबर एक जैसे दिखाई दे रहे हैं उनमें किसी भी स्टूडेंट का सरनेम नहीं है. इस लिस्ट में 6 विद्यार्थियों को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. विद्यार्थी सोशल मीडिया के जरिए यह आरोप लगाया रहे हैं कि सेंटर को मैनेज किया गया था.

आखिर कैसे आ गये 718 और 719 अंक

परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने कहा कि नीट की परीक्षा में विशाखा सुमन नाम की अभ्यर्थी को 719 और यश कटारिया को 718 अंक मिले हैं. जबकि तार्किक रूप से यह कतई संभव नहीं है. बताया कि हर सवाल चार नंबर का होता है. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है, यानी एक सवाल का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटते हैं. अगर कोई छात्र सभी सवालों के सही जवाब देता है तो उसे 720 में से 720 अंक मिलेंगे. अगर एक सवाल छोड़ देता है तो 716 अंक मिलेंगे. जबकि यदि कोई एक सवाल गलत करता है तो उसे 715 अंक मिलेंगे. 718 या 719 अंक किसी भी हाल में मिल ही नहीं सकते हैं. इस अंक को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

एनटीए ने क्या दी है सफाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगातार लग रहे आरोपों पर अपनी सफाई दी है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाल कर एनटीए की ओर से बताया गया कि कई परीक्षार्थियों ने शिकायत की थी कि उन्हें एग्जाम सेंटर में अन्य स्टूडेंट्स की तुलना में कम वक्त मिला था. ऐसे विद्यार्थियों ने न्यायालय की शरण ली थी. जिसके बाद एनटीए ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 13 जून 2018 को जारी किए गए निर्णय के आधार पर उक्त अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइज्ड या ग्रेस मार्क्स दिए गए. इसी मार्क्स के कारण ही इन विद्यार्थियों को 720 में से 718 व 719 अंक प्राप्त हुए हैं.

नंबर ज्यादा, रैंक कम

एनटीए नीट 2024 यूजी रिजल्ट को लेकर माहौल गर्म है. इस बार नीट का कटऑफ काफी अधिक बढ़ गया. विद्यार्थियों को नंबर भी अधिक मिले, लेकिन रैंक काफी कम मिले. नीट यूजी पेपर 720 अंकों का होता है. इस बार 650 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का रैंक भी कई हजार में है. इससे उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने में परेशानी हो सकती है. अच्छे कॉलेजों में उनके एडमिशन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

जानें किस साल कितना अंक हासिल करने पर बने टॉप स्कोरर

परीक्षा का सालटॉप स्कोर
2018691
2019701
2020720
2021720
2022715

ये हैं सुलगते सवाल

  • देश में 67 उम्मीदवारों को एक साथ टॉप स्कोर 720 कैसे हासिल हो गए?
  • पिछले 5 साल में सिर्फ 2 विद्यार्थी को मिला था 720 अंक
  • नंबर अधिक लेकिन रैंक कैसे हो गए कम, वहीं दूसरी तरफ नंबर कम लेकिन रैंक अधिक कैसे ?
  • 718 और 719 अंक कैसे हासिल हो गए?
  • हरियाणा के एक ही सेंटर पर 6 विद्यार्थी कैसे टॉपर हो गए? क्या सभी जीनियस स्टूडेंट इसी परीक्षा केंद्र पर थे?
  • जब पूरा देश लोकसभा चुनाव में उलझा हुआ था, ठीक उसी दिन निर्धारित तिथि से पूर्व कैसे रिजल्ट जारी हो गया?

इस बार नीट के स्कोर और रैंक में देखें फर्क

प्राप्त अंकरैंक
705542
6904406
65625,500
65029,000
61565,000
60670,000
60377,000
5501,44,00
5002,09,000
4482,91,306
3315,65,970
2517,74,559

पेपर लीक में हुई थी गिरफ्तारी, मामला सुप्रीम कोर्ट में है

विद्यार्थियों ने बताया कि 5 मई को हुई परीक्षा के दौरान बिहार के साथ ही दिल्ली में नीट यूजी पेपर लीक हुआ था. कई सॉल्वर के साथ ही अन्य लोग गिरफ्तार भी हुए. जांच में यह बात सामने आ चुकी है. ऐसे में नीट यूजी रिजल्ट जारी करने की जल्दबाजी क्यों हुई थी. गौरतलब है कि नीट यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में है. कोर्ट ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था. इसकी सुनवाई जुलाई में होगी. कई परीक्षार्थी नीट यूजी पेपर दोबारा आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

UG NEET 2024: रांची के मानव प्रियदर्शी ने किया कमाल, पूरे देश में आए अव्वल

NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम

UG NEET: झारखंड में 15154 विद्यार्थी हुए सफल, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा

नीट रिजल्ट : झारखंड के सात्विक लोधा को 20वां और गौतम कुमार को 32वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें