20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी खाद्यान्न के उठाव और वितरण पर नजर रखें: डीएम

डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की. मौके पर डीएसओ अजय कुमार, डीसीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक, सभी एमओ, एजीएम व ट्रांसपोर्टर्स मौजूद थे.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने गुरुवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की. मौके पर डीएसओ अजय कुमार, डीसीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक, सभी एमओ, एजीएम व ट्रांसपोर्टर्स मौजूद थे. डीएम ने कहा, जन वितरण प्रणाली दुकानों से राशन वितरण से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही है. इसमें शीघ्र सुधार लाए, अन्यथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिला स्तर पर टीम गठित कर राशन दुकानों की जांच/औचक निरीक्षण कराने की बात कही. कहा कि वे खुद दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्न की उपलब्धता एवं उसके वितरण की जांच करेंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही की सूचना मिलती है, तो उसकी जांच करा संबंधित हर स्तर के दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. खाद्यान्न वितरण को लेकर विभिन्न प्रखंडों के साथ टैग किए गए गोदामों एवं टैग किये गए ट्रांसपोटर्स की समीक्षा के क्रम में उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स को चेतावनी दी गई कि ससमय खाद्यान्न को संबंधित डीलर्स को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उसे लाभुकों को वितरित किया जा सके. जिन ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा कोताही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई कर प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही. — ट्रांसपोटर्स पर कार्रवाई नदारद

डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक की कार्यशैली पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि लापरवाह ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? उन्होंने डीएम एसएफसी को सख्त निर्देश दिया कि कार्यशैली में सुधार लाएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. डीएम ने डीएसओ, डीसीओ, एसएफसी के जिला प्रबंधक व सभी एसडीओ को खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण पर सतत नजर बनाए रखें. उन्होंने राशन के खाद्यान्न उठाव एवं वितरण ,गोदाम की स्थिति, ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों की संख्या एवं उनके द्वारा समय पर डीलर्स को खाद्यान्न की उपलब्धता कराई जा रही है या नहीं, की समीक्षा की. मौके पर डीडीसी मनन राम एवं डीपीआरओ कमल सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें