21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डृुमरा में रेलवे कर्मी के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी

डुमरा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड नंबर 35 में बुधवार की देर रात चोरों ने रेलवे कर्मी व उनके किरायेदार के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड नंबर 35 में बुधवार की देर रात चोरों ने रेलवे कर्मी व उनके किरायेदार के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए रेलवे कर्मी जब गांव से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गए. घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी निकाल लिया, जिससे की पहचान न हो सके. रेलवे कर्मी सुनील कुमार भारद्वाज ने थाने की पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. वहीं, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. इधर, चोरी की बावत रेलवे कर्मी ने डुमरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि मकान के एक भाग में वें स्वयं सपरिवार रहते हैं, और दूसरे भाग में किराये पर दिया हुआ है. उनके मकान में रह रहे किरायेदार पूर्व में घर बंद कर गांव गये थे. वहीं रेलवे कर्मी की शिक्षिका पत्नी जरुरी कार्य से दिल्ली गयी हुई थी. बुधवार को ड्यूटी से लौटने के बाद रेलवे कर्मी भी गांव में हो रहे यज्ञ को देखने के लिए घर बंद गांव चले गये. सुबह जब लौटे तो रास्ते में मॉर्निंग वॉक पर निकले अगल-बगल के लोगों ने घर खुला होने की जानकारी दी. इसके बाद वें आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा की ताला टूटा हुआ है. रेलवे कर्मी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से 10 हजार रुपये नगद, करीब 4.50 लाख रुपये के सोने का आभूषण, चांदी के जेवर, दो लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क समेत करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति का चोरी कर लिया. वहीं, उनके किरायेदार शिक्षिका रेणु कुमारी के कमरे से 20 हजार रुपये नगद, डायमंड सेट, 150 ग्राम सोने के आभूषण आदि कीमती सामान चोरी कर लिया गया है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मी के बंद घर में चोरी की वारदात हुई है. उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें