प्रतिनिधि, खलारी एनके एरिया क्षेत्र के रोहिणी कॉलोनी के समीप ढूब बस्ती में लगा आरओ वाटर प्लांट खराब हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार सीसीएल एनके एरिया ने सामाजिक दायित्व के तहत ढूब बस्ती में 2022 में आरओ वाटर प्लांट लगाया था. सीसीएल ने आरओ प्लांट लगाकर ग्रामीणों व आसपास के लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का प्रयास किया. इस प्लांट से ग्रामीण व आसपास के कॉलोनी के सैकड़ों लोग प्रतिदिन पानी ले जाते थे. लेकिन पिछले छह माह से आरओ प्लांट खराब पड़ा हुआ है. जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट में छोटी तकनीकी खराबी के कारण नहीं चल पा रहा है. प्रबंधन भी प्लांट में आयी खराबी को ठीक कराने में ध्यान नहीं दे रहा है. आरओ प्लांट मरम्मत कराने के लिए प्रबंधन से की जायेगी बात : रैयत विस्थापित मोर्चा के रोहिणी शाखा सचिव अमृत भोगता ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराना प्रबंधन की जिम्मेवारी है. खदान के कारण इस क्षेत्र के कुएं और चापानल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. श्री भोगता ने प्रबंधन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है