18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई कूप का निर्माण 15 जून से पहले पूरा करें : डीडीसी

मॉनसून को देखते हुए जिले में मिट्टी का कार्य बंद कर दिया जाता है. इसी को देखते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुरजीत सिंह ने जिले के मनिका, बरवाडीह व गारू प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की.

लातेहार. मॉनसून को देखते हुए जिले में मिट्टी का कार्य बंद कर दिया जाता है. इसी को देखते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुरजीत सिंह ने जिले के मनिका, बरवाडीह व गारू प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने तीनों प्रखंड के बीडीओ को मनरेगा से बनने वाले बिरसा सिंचाई कूप का कार्य 15 जून से पहले पूरा करने तथा सरकार द्वारा लाभुकों के लिए भेजी गयी राशि का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद मॉनसून का प्रभाव आ जाता है. ऐसे में मिट्टी का कार्य बंद रहेगा. इसके अलावा दो से तीन वर्ष से लंबित योजनाओं की जांच करते हुए सभी कार्य को बंद कर रिपोर्ट करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा कराने की जरूरत है. अबुआ आवास में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. उन्होंने 15वें वित्त योजना से पंचायतों में कार्य कराते हुए उसकी निगरानी करने का निर्देश सभी पंचायत सेवक को दिया है. डीडीसी ने कहा कि विकास योजनाओं का कार्य पूरी लगन से करें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन, बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, मनिका बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, गारू बीडीओ संतोष बैठा, अभिमन्यु कुमार, संतोष कुमार, बीपीओ केतन गुप्ता, कमलेश सिंह, त्रिवेणी राम, सूर्यदेव साहू, पीएम आवास के जिला समन्वयक शिव यादव, प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार, पंचायत सेवक नरेश रजक सहित तीनों प्रखंड के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें