सिमडेगा.
सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि अलग-अगल घटनाओं में सर्पदंश से लोग गंभीर हो गये हैं. पाकरटांड़ क गोठईनटांगर निवासी जगमोहन सिंह की नौ वर्षीय पुत्री सपना कुमारी गुरुवार को दोपहर में घर के निकट खेल रही थी, तभी सांप ने डंस लिया. उस वक्त उसके घर में कोई नहीं था. उसके पिता खेत में काम करने के गये थे. कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. दूसरी घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ताराबोगा में घटी. ताराबोगा निवासी सागर बिंझिया सुबह घर के निकट खेत की ओर शौच के लिए जा रहा था, तभी सांप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज में भर्ती कराया. तीसरी घटना में बोलबा निवासी सुचिता कुमारी अपने घर में सोयी थी. इस क्रम में सांप ने उसे डंस लिया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए ओड़िशा ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है