14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जून से स्कूलों का बदल जायेगा समय

सुबह 6:30 बजे से खुलेंगे स्कूल, सुबह 10:50 बजे तक सातवीं कक्षाओं का होगा संचालन

सुबह 6:30 बजे से खुलेंगे स्कूल, सुबह 10:50 बजे तक सातवीं कक्षाओं का होगा संचालन सासाराम ऑफिस. मौसम में बदलाव के बाद शिक्षा विभाग ने एक बार फिर स्कूलों का टाइम-टेबल बदल दिया है. विभाग के आदेश के मुताबिक, आगामी 10 जून से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 10:50 बजे तक होगा, जिसको लेकर विभाग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से जारी शेड्यूल व आदेश के मुताबिक, शिक्षकों को सुबह 6:20 बजे स्कूल पहुंचना होगा और साढ़े छह बजे स्कूलों को खोलना होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने बताया कि 10 जून से समय में बदलाव हुआ है. उन्होंने बताया कि 6.30 बजे से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी. 6:45 बजे से 7:20 बजे तक पहली कक्षा, 7:20 से 7:55 तक दूसरी कक्षा, 7:55 से 8:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा, 9:40 से 10:15 बजे तक छठी कक्षा और सुबह 10:15 से 10:50 तक सातवीं कक्षा संचालित की जायेगी. 10.50 से विशेष कक्षाओं का होगा संचालन डीइओ ने बताया कि सुबह 10:50 से 11:30 बजे तक वर्ग तीन से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मिशन दक्ष के तहत कक्षाएं संचालित होंगी. कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए नियमित कक्षा का संचालन होगा, जिन छात्र-छात्राओं को मिशन दक्ष की जरूरत नहीं है, उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग और अन्य सृजनात्मक गतिविधियां संचालित की जायेंगी. 12.10 तक कराया जायेगा मध्याह्न भोजन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के संबंध में और जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से 12:10 तक 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. इस दौरान कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन परोसा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें