13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट के विरोध में महादेव नगर में लोगों ने जाम की सड़क

पानी की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने शेखपुरा -घाटकुसुम्भा सड़क को शहर के महादेव नगर मुहल्ले में घंटों जाम रखा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के नागरिकों ने कहा कि यहां कई महीनों से पानी की समस्या व्याप्त है.

शेखपुरा. पानी की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने शेखपुरा -घाटकुसुम्भा सड़क को शहर के महादेव नगर मुहल्ले में घंटों जाम रखा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के नागरिकों ने कहा कि यहां कई महीनों से पानी की समस्या व्याप्त है. परंतु नगर परिषद के द्वारा पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है. सड़क जाम के कारण इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यात्री वाहन पर सवार यात्रियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ी. पेय जलापूर्ति केंद्र से वार्ड के अंदर सप्लाई का पानी सभी घरों में नहीं पहुंच पाता है. जबकि नगर परिषद द्वारा इस वार्ड में कभी 2 टैंकर तो कभी एक टैंकर पानी भेजवाया जाता है. जो कि चंद लोगो में खत्म हो जाता है. कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक टैंकर भी पानी नहीं पहुंच पाता है. पानी के अभाव में सैकड़ों परिवारों को इधर -उधर भटकना पड़ता है.उधर इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि पहाड़ी इलाका होने के कारण इस भीषण गर्मी में पानी जल स्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण जलापूर्ति में बाधा पहुंच रही है. उस इलाके में जल संकट को देखते हुए प्रति दिन टैंकर से पानी नगर परिषद से आपूर्ति की जा रही है. वहीं इस इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिये पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाबजूद कुछ लोगों के द्वारा बार बार सड़क जाम कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क जाम को लेकर वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. इस संबंध में डीएम, एसपी, एसडीओ को जानकारी देते हुए सड़क जाम कर बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें