23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ दो तस्कर व नौ शराबी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में की कार्रवाई

लखीसराय. उत्पाद थाने की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चला कर दो शराब तस्करों व नौ शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुड्ड कुमार ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित भटरा मोड़ के समीप से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित दीगरी वार्ड संख्या छह निवासी राधे प्रसाद साह के पुत्र मयंक राज व सुनील कुमार के पुत्र सौरभ कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उनकी एक बाइक को भी जब्त किया गया है. वहीं मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से नशे की हालत में दिगरी वार्ड संख्या आठ निवासी लूटो महतो के पुत्र कपिल देव महतो, जामुन महतो के पुत्र परमानंद महतो, बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा गांव निवासी समौली महतो के पुत्र राम कुमार, मानिकपुर थाना क्षेत्र के कोनीपार वार्ड नंबर 18 निवासी स्व दामोदर दास के पुत्र सत्येंद्र दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के झरझरिया पुल के पास से झाखर गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र मृत्युंजय कुमार, बाजार समिति निवासी शंकर मंडल के पुत्र सुनील कुमार, जमुई जिला के लछुआर निवासी अरुण साह के पुत्र दिलीप कुमार, बाजार समिति निवासी प्रवीण कुमार के पुत्र विकास कुमार व मानपुर गांव निवासी बिलट साहू के पुत्र राजकुमार साव को गिरफ्तार किया गया है. सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें