22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेके कॉलेज में आज से शुरू होने वाले विश्वविद्यालय-विस्तार पटल को ले प्राचार्य ने दिए निर्देश

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) दिनेश चंद्र राय के द्वारा बीते 18 मार्च को उद्घाटित विश्वविद्यालय के पहले विस्तार पटल का संचालन शुक्रवार सात जून से विधिवत शुरू हो जाएगा.

बेतिया. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) दिनेश चंद्र राय के द्वारा बीते 18 मार्च को उद्घाटित विश्वविद्यालय के पहले विस्तार पटल का संचालन शुक्रवार सात जून से विधिवत शुरू हो जाएगा. इसके समन्वयक सह प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने गुरुवार को एमजेके कॉलेज प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो.(डॉ) पीके चक्रवर्ती, वरीय प्राध्यापक प्रो.(डॉ) सुरेंद्र राय, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी व सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार चंदेल आदि के साथ बैठक कर के कार्यों का बंटवारा के साथ अन्यान्य विषयों पर विचार विमर्श किया. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को ही जिलाभर में संचालित सभी डेढ़ दर्जन मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज के हजारों विद्यार्थियों को इससे मिलने वाली सुविधा के प्रचार प्रसार के लिए संबंधित प्राचार्यगण के साथ विस्तार पटल की गतिविधियों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मिले निर्देश के हवाले से प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि तत्काल इस विस्तार पटल पर दोनों चंपारण के विद्यार्थियों से उनकी विश्वविद्यालय स्तर की किसी भी समस्या के विरुद्ध विहित प्रारूप में आवेदन स्वीकार कर के सबको पावती दी जाएगी. आवेदित समस्या का अधिकतम दो सप्ताह में बेतिया के काउंटर से ही निदान प्राप्त किया जा सकेगा. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि जिला भर के सभी मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गण के साथ आहूत बैठक में विस्तार पटल के उत्तरोत्तर विकास की विस्तार से जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आगामी दो से तीन माह के अंदर यह विस्तार पटल विश्वविद्यालय के सुविधा संपन्न विस्तारित शाखा के रूप में दिखने लगेगा और उत्तरोत्तर इसका विकास और विस्तार होता ही चला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें