26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा के साथ बारिश होने से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

बीते बुधवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही.

मधुबनी. बीते बुधवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. तेज हवा व बारिश के कारण शहर के मंगरौनी फीडर में दो जगह इन्स्युलेटर पंचर हो गया. जबकि लोहा फीडर, बाबूबरही फीडर व पंडौल फीडर में कई जगह इन्स्युलेटर पंक्चर हो जाने व हाई पावर तार पर पेड़ गिरने के कारण 12 घंटे तक बिजली बाधित रही. शहर में 10 घंटे बिजली बाधित बीते बुधवार के रात तेज हवा व बारिश के साथ मेघ गर्जन के कारण मंगरौनी फीडर में दो जगह इंस्यूलेटर टर पंक्चर हो गया. बारिश के कारण रात के समय में पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से मंगरौनी फीडर से लगभग 10 घंटे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. जिसके कारण लोगों को सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हुई. वहीं कोसी फीडर में भी बंच केबल खराब हो जाने के कारण इस फीडर से भी तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं पंडौल पावर ग्रिड के नजदीक 33 हजार वोल्ट के बिजली तार पर पेड़ गिरने के कारण परेशानी बढ़ गयी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि पेड़ गिरने के कारण लोहट फीडर, सरिसब पाही फीडर, बेलाही फीडर में बिजली आपूर्ति चार घंटे से अधिक समय बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. गुरुवार की सुबह में बिजली विभाग ने जेसीबी से पेड़ को हटाया. पेड़ को हटाने के बाद लगभग 100 मीटर तार भी खराब हो गया. सभी तार को बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. लोहा व बाबूबरही फीडर में 13 जगह इंस्यूलेटर हुआ पंक्चर विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि बीते बुधवार के रात तेज हवा व बारिश होने के कारण लोहा फीडर में सात जगहों पर इन्स्युलेटर पंक्चर हो गया. वहीं बाबूबरही फीडर में भी कई जगह इन्स्युलेटर पंक्चर होने की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा है कि बरसात के समय में इन्स्युलेटर पंक्चर होने की शिकायत बढ़ जाती है. इन्स्युलेटर हाई टेंपर तार में लगे रहने के कारण उस फीडर को स्थायी रूप से बंद करने के बाद ही काम हो सकता है. जिसके कारण फीडर से बिजली बाधित हो जाती है. इन्स्युलेटर पंक्चर होने के कारण इन दोनों फीडर की बिजली लगभग घंटों बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें