चकिया .थाना क्षेत्र के हसनपुरवा बाजार पर संचालित फिनो माइक्रो बैंक के संचालक से 40 हजार रुपये लूटने के दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़ उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. घटना बुधवार देर शाम की बताई जाती है. हत्थे चढ़ा बदमाश थाना क्षेत्र के सहता मठिया वार्ड 11 निवासी मो रुस्तम देवान का पुत्र साहेब जान ( 23) बताया जाता है.जिसको पुलिस ने गुरुवार को न्यायायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया. बैंक संचालक गवान्द्रा वार्ड नौ निवासी जितेंद्र कुमार पिता सुरेंद्र मुखिया के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी के अनुसार बैंक संचालक देवेन्द्र कुमार बुधवार की देर शाम बैंक बंद कर पिठु बैग में 40 हजार नगद व कागजात रखकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान नगरगवा गांव के निकट पीछे से तेजी से आते बाइक सवार बदमाश ने उन्हें रोक लिया और गाली देते हुए पीठ पर रखा पैसे वाले बैग छिनने लगा. बैंक संचालक द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खदेड़कर उक्त बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बदमाश को बाइक समेत सौंप दिया.ग्रामीणों की पिटाई से घायल बदमाश की पुलिस ने बुधवार की रात्रि में अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराया.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है