मोतिहारी. चुनावी प्रकिया समाप्त होने के साथ ही कर्मी अपने कार्यों का निष्पादन समय से करना सुनिश्चित करें. तथा वैसे प्रखंडस्तरीय अधिकारी जो प्रखंड कार्यालय से अधिकांश समय से गायब रहते हैं वे भी अपने कार्य का निष्पादन विभागीय नियमानुसार संचालित समय से कार्यालय में बैठकर करे. पंचायत कर्मी पंचायत भवन पर नियमित कार्यों का निष्पादन करें. उक्त बातें बीडीओ सह समन्वय समिति सचिव अरविंद कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि चुनावी कार्य में कर्मी लगे हुए जिसके कारण कार्य में विलंब हो रहा था. अब इसमें सुधार करें. बीडीओ ने कहा कि प्रखंडस्तरीय कार्यालय का निरीक्षण सर्वप्रथम किया जाएगा तथा अनुपस्थित कर्मी से जवाब तलब होगा व गायब प्रखंड स्तरीय अधिकारी के विरुद्ध विभाग को अवगत कराया जाएगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किये गये कार्यों का निरीक्षण होगा. कई पंचायतों से शिकायत मिल रही है कि पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य दो या तीन वर्ष पूर्व हुआ है वह क्षतिग्रस्त हो गया है. बरवा पंचायत से भी ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि मात्र दो माह में स्कूल के पीछे वाली सड़क टूटने लगी है. नल का जल कई पंचायतों में ठप पड़ा हुआ है, डस्टबीन का उपयोग लोग पंचायत में नहीं कर रहे हैं. इन सभी कार्यों का पंचायतवार जांच किया जाएगा तो दोषी अभिकर्ता व जेई के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है