22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 58 छात्रों का चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल सेमेस्टर एवं वर्ष 2021-22-23 के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए गुरुवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विभिन्न कंपनियों के से किया गया.

मोतिहारी. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल सेमेस्टर एवं वर्ष 2021-22-23 के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए गुरुवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विभिन्न कंपनियों के से किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में सूबे के 10 पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र शामिल हुए जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी, राजकीय पॉलिटेक्निक पश्चिमी चम्पारण, ब्रज किशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज, राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान, राजकीय पॉलिटेक्निक भोजपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा, राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी, राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी, राजकीय पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावाँ, नालंदा के छात्र शामिल हुए. कुल 75 छात्र शामिल हुए जिसमें 58 छात्रों का चयन किया गया. इसमें से 35 छात्र राजकीय पॉलिटेक्निक मोतिहारी से चयनित हुए.| 12 छात्र ब्रज किशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज से चयनित हुए, बाकी अन्य संस्थानों के छात्र भी चयनित हुए . प्राचार्य, डॉ फजले सरवर ने भी कैंपस प्लेसमेंट संस्थान में होने पर प्रसन्नता जतायी एवं चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी. संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डा. स्मृति रतन ने बताया है कि निकट समय में और भी कम्पनियों से सम्पर्क में है एवं जल्द ही और भी कंपनी को कैंपस प्लेसमेंट को लेकर इनवाइट किया जाएगा.संस्थान के राणा रणधीर प्रताप, जयन्त राज एवं अशोक कुमार गौरव ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें