बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प, फैली उत्तेजना
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 व 33 में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गयी. इससे इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार रात के अंधेरे में बर्दवान के लश्करदिघी इलाके में तृणमूल के गुटीय संघर्ष के कारण भारी तनाव पैदा हो गया. भारी पुलिस बल के साथ केंद्रीय बल के जवानों को मोर्चे पर उतारना पड़ा. स्थानीय पार्षद अरूप दास भी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगे. चुनाव परिणाम आने के बाद से बर्दवान नगरपालिका के वार्ड 31 व 33 में उत्तेजना फैल गयी. झड़प को इलाके में तृणमूल के दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है