जामुड़िया . पूरे देश के साथ साथ रानीगंज, जामुड़िया शिल्पांचल में वट सावित्री की पूजा की गयी. वट सावित्री की पूजा सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं और उसकी परिक्रमा करते हुए वृक्ष के चारों तरफ पवित्र धागा बांधती हैं. ऐसी मान्यता है कि सावित्री ने अपने पति सत्यवान को यमराज से बचाने के लिए वट वृक्ष को पूजा की थी. तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह पूजा करती हैं. आसनसोल के शिल्पांचल के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. इस शुभ अवसर पर जामुड़िया हटिया शिव मंदिर के प्रांगण स्थित वट वृक्ष कि पूजा सुहागिनों ने बड़े ही उत्साह के साथ पूजा की. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. पूजा में वस्त्र चढ़ाये गये और लाल धागे से वृक्ष को बांधते हुए उसकी परिक्रमा कर लाल धागा बांधा. जामुड़िया बाजार की एक महिला चांदनी देवी ने बताया कि यह पूजा अपने पति की लंबी आयु की कामना और घर गृहस्थी की सुख समृद्धि के लिए यह पूजा की जाती है ताकि उनके पति पर कोई भी संकट या समस्या न आये. इस मौके पर संगीता ठाकुर, करुणा केशरी, खुशबू केशरी, चांदनी केशरी, अर्चना केशरी, राखी केशरी, नीतू केशरी, मधु यादव, रीता केशरी, तुलसी देवी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है