मेदिनीनगर. रोमन कैथोलिक डालटनगंज धर्म प्रांत क्षेत्र के चेतमा पल्ली में बिशप थियोडोर मस्करेन्हास की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. बिशप ने बच्चों को संस्कार ग्रहण कराया. इस दौरान 51 बच्चों ने दृढ़ीकरण एवं 35 बच्चों ने परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. बिशप ने कहा कि चेतमा पल्ली प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. यहां के बच्चों में धार्मिक एवं शैक्षणिक क्रियाकलाप में काफी रुचि है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने आप सबों को बुलाया है. उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. ताकि भविष्य उज्ज्वल हो सके. प्रभु यीशु ने जो संदेश दिया है, उसे अपने जीवन में धारण करें. प्रभु यीशु के प्रति अपने विश्वास को मजबूत बनायें व सेवा का कार्य करें. उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण और परम प्रसाद संस्कार बच्चों के अंदर प्रभु के विश्वास को जागृत करने में मदद करेगा. संस्कार ग्रहण कर बच्चे बहुत खुश थे. अनुष्ठान के दौरान मिस्सा पूजा हुआ. मसीही विश्वासियों ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर मोरिश कुजूर, फादर सेलेस्टीन, फादर अजय मिंज, विलियम खाखा, अमरदीप केरकेट्टा, जेम्स, बीरबल सहित कई मसीही विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है