20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पदों के लिए कड़ी टक्कर

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में नामांकन वापसी के साथ ही सरगर्मी बढ़ गयी है. अपने साथी वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंदी करने से चुनाव काफी रोचक हो गया है.

गोपालगंज. जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव में नामांकन वापसी के साथ ही सरगर्मी बढ़ गयी है. अपने साथी वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंदी करने से चुनाव काफी रोचक हो गया है. इस बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए सर्वाधिक घमासान है. अध्यक्ष के लिए तीन व महासचिव के लिए छह उम्मीदवारों के उतरने से चुनाव रोचक हो गया है. चुनाव में निवर्तमान प्रभारी अध्यक्ष विमलेंदु द्विवेदी व महासचिव शैलेंद्र तिवारी भी मैदान में हैं. सभी अपने-अपने एजेंडे को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. वैसे तो संघ के विभिन्न पदों पर 65 अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं. 13 जून को सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा. उधर, चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी काफी बढ़ गयी है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी एक- एक सीट पर घूमकर समर्थन की अपील करने लगे हैं. गोपालगंज विधिज्ञ संघ के चुनाव पर राज्य भर के संघ का नजर टिका हुआ है. अध्यक्ष पद के एक पद पर तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा, राम ब्यास तिवारी व महासचिव रहे शैलेंद्र कुमार तिवारी मैदान में हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के तीन पदों के लिए आद्यानंद कुमार, जगत नारायण शाही, कमलेश कुमार वन, कुमार संजय द्विवेदी, मो इकरामुल हक, मोहम्मद अली, प्रेमचंद प्रसाद, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, सोना विश्वास, उदय नारायण मिश्र व उपेंद्र पांडेय मैदान में डटे हैं. महासचिव के एक पद के लिए सबसे अधिक घमासान है. महासचिव पद के लिए मनोज कुमार मिश्र, युधिष्ठिर मिश्र, राजेश पाठक, प्रभारी अध्यक्ष रहे विमलेंदु कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार पांडेय, उदय कुमार मैदान में हैं. विधिज्ञ संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी के तीन पदों के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें अखिलेश्वर ठाकुर, चंद्र भूषण तिवारी, कमलेश कुमार -टू, राज हुसैन, शक्ति कुमार तिवारी, शंभू मिश्र, व विशाल राज शामिल है. ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें आलोक कुमार तिवारी, अमरेश कुमार पांडेय, वशिष्ठ नारायण यादव, हैदर अली, जय प्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, रंजय कुमार दुबे, टुनटुन राम अकेला, उदय नारायण पांडेय, विजय कुमार त्रिवेदी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें