महुआ. जिस व्यक्ति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर महुआ थाना की पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, उस व्यक्ति को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. युवक की हत्या की प्राथमिकी उसकी पत्नी के कोर्ट परिवाद के आधार पर महुआ थाना में दर्ज की गयी थी. पुलिस के अनुसार कटहरा थाना क्षेत्र के हिदायतपुर चकाजे निवासी देवानंद राय की पत्नी रजनी देवी ने हाजीपुर कोर्ट में एक परिवाद दायर कर अपने पति का अपहरण कर हत्या कर देने की शिकायत की थी. कोर्ट परिवाद के आधार पर महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में महुआ थाना क्षेत्र के रामराय महुआ निवासी रमेश राय समेत तीन लोगों का आरोपित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस एक आरोपित रमेश राय के घर पहुंची. वहां पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस देवानंद राय की हत्या का आरोप उस पर लगाया गया, उससे पैसे के लेन-देन को लेकर रमेश राय से विवाद चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने देवानंद राय को सकुशल बरामद कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार देवानंद की पत्नी ने उसका अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया था. कोर्ट परिवाद के आधार पर महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसकी हत्या की बतायी गयी थी, उसे बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है