हाजीपुर. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्रों के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. छात्र विषयवार मेधा सूची डाउनलोड कर अपने आवेदन संख्या से अपना नाम और आवंटित कॉलेज खोज सकते है. पहली सूची के छात्र विश्वविद्यालय की ओर से आवंटित कॉलेज में प्रमाण-पत्र का सत्यापन करवाकर 15 जून तक नामांकन करा सकते है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को छात्रों की ओर प्रस्तुत किये जा रहे प्रमाण-पत्र और आवेदन के समय दिये गये प्रमाण-पत्रों का मिलान करने के बाद ही नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया है. कोई भी छात्र पहली सूची में आवंटित कॉलेज में नामांकन नहीं कराते है, तो उन्हें अगली सूची में मौका नहीं दिया जायेगा. पहली सूची जारी हाेने की सूचना मिलते ही जिले के कॉलेजों में नामांकन कराने वाले छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि पहले दिन काफी कम नामांकन हो सका. अधिकांश छात्र जानकारी लेने में व्यस्त रहे.
मालूम हो कि जून माह में प्राध्यापकों की छुट्टी है, केवल कार्यालय खुला हुआ है. इस वजह से छात्रों को जानकारी लेने में भी काफी परेशानी हुई. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूची में अपना नाम खोजने के लिए ऑनलाइन सेंटरों पर भी भीड़ जुटी रही. हालांकि कॉलेज के कर्मी नामांकन के लिए पूरी तरह से चुस्त और दुरूस्त दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है