22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी महाप्रबंधक कार्यालय के प्रागंण में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम हुए. महाप्रबंधक बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह समेत अधिकारियों, कर्मचारियों व सीसीएल डीएवी के बच्चों व शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.

विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरिडीह कोलियरी में कार्यक्रम

गिरिडीह

. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी महाप्रबंधक कार्यालय के प्रागंण में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम हुए. महाप्रबंधक बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह समेत अधिकारियों, कर्मचारियों व सीसीएल डीएवी के बच्चों व शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. यहां बच्चों के बीच पर्यावरण विषय पर भाषण व लेखन प्रतियोगिता भी हुई. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. जीएम श्री चौधरी, पीओ श्री सिंह व सीसीएल अधिकारी विवेक प्रजापति ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद कार्यालय परिसर में पर्यावरण का संदेश लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. बनियाडीह व आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों, शिक्षकों व बच्चों ने लोगों को पर्यावरण के महत्व बताया. लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया. रैली आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर जीएम कार्यालय परिसर में समाप्त हुई. यहां सभी के बीच पौधा वितरण किया गया. वहीं, दो एवं तीन जून को सीसीएल डीएवी में पर्यावरण विषय पर हुई पोस्टर मेकिंग, स्लोगन व स्पीच प्रतियोगिताम तथा नुक्कड़ नाटक के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. कार्यक्रम में माइंस मैनेजर आरपी यादव, श्रवण कुमार, डॉ परिमल सिन्हा, शम्मी कपूर, डीएवी के शिक्षक कैलाश राम, अमित कुमार, बी घोषाल, नरेश कुमार, पूजा सिन्हा, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

इन्हें किया गया पुरस्कृत

निबंध प्रतियोगिता (जूनियर ग्रुप) में अनिशका सिंह, शेरिश अरबी व ऋतुराज, पोस्टर मेकिंग में इशा कुमार, शेरिश अरबी व जोया परवीन, स्लोगन राइटिंग में श्रेया घोषाल, रेहान अजमत व जोया परवीन, स्पीच में श्रेया घोषाल, रेहान अजमत व प्रिया पांडेय, सीनियर में स्नेहा घोषाल,सृष्टि सेनगुप्ता व अनन्या पांडेय, पोस्टर मेकिंग में सिया मोदी, मुस्कान कुमारी व अंजलि राज, स्लोगन राइटिंग में ऋतिका राज, श्रेयाशी कुमारी व स्नेहा घोषाल तथा स्पीच में माही, सहामा, वरसिता व अभिनय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इनके अलावा नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाली वेदिका प्रसाद, सराह खान, समृद्धि, सृष्टि, श्रुति, स्वाति, अर्पिता व प्रतिभा को भी पुरस्कृत किया गया.

केएसएस उच्च विद्यालय में पौधरोपण

सरिया

. केएसएस उच्च विद्यालय कोयरीडीह के प्रांगण में संस्कार फाउंडेशन ने पौधरोपण किया. अतिथि समाजसेवी रामशंकर ठाकुर, पंसस अनौती कुमारी व अनिल शर्मा, सुनील साव, कार्तिक मरांडी, महाशय, रीतलाल वर्मा, फिल्ड थिमेटीक कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश वर्मा, संस्था सचिव अमित कुमार वर्मा ने पौधे लगाये. कहा कि आज जलवायु परिवर्तन की समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है. इसके प्रभाव से कभी अति वृष्टि तो कभी अनावृष्टि का सामना करना पड़ता है. इससे फसल के उत्पादन में कमी होती है. इस समस्या से सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. मौके पर अमित वर्मा, राजेश वर्मा, राहुल कुमार, सौरभ, बालेश्वर शर्मा, नरेंद्र कुमार, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें