14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से आठ दिनों तक रद्द रहेंगी 6 एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनें

7 से 14 जून तक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

चक्रधरपुर. ओडिशा में विकास कार्यों को लेकर 7 से 14 जून तक दपू रेलवे की 6 एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं 7 से 14 जून तक टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग जरुली-झकपुरा-कटक-खुर्दा रोड-विजयानगरम होकर चलेगी, जबकि 6 से 12 जून तक एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस की वापसी परिवर्तित मार्ग विजयानगरम-खुर्दा रोड-कटक-झकपुरा-जरुली होकर लौटेगी. यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल ने दी है.

आज से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

7 से 14 जून तक 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस, 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर, 08170 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर, 08171 झारसुगुड़ा- संबलपुर पैसेंजर, 08172 संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर व 8 से 15 जून तक 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

कल पटना के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

जमशेदपुर. रेलवे ने रांची और टाटानगर से एक-एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन रांची और टाटा से पटना के लिए आठ जून को प्रस्थान करेगी, जबकि पटना से यह ट्रेन 9 जून को खुलेगी. दोनो ट्रेनें गोमो-गया के रास्ते आना-जाना करेंगी. गाड़ी संख्या 08109 टाटानगर पटना स्पेशल ट्रेन टाटानगर से 8 जून को शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों में रुकते हुए पटना अगले दिन सुबह 3:00 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी के क्रम में गाड़ी संख्या 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून की रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी. टाटानगर अगले दिन सुबह 7:15 बजे पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन का ठहराव चांडिल पुरुलिया-भोजूडीह-महुदा-गोमो कोडरमा और गया स्टेशन पर दिया गया है. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे.

रांची से 8 जून को दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान करेगी

गाड़ी संख्या 08639 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 8 जून को दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों में रुकते हुए पटना उसी रात 23:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08640 पटना- रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 9 जून की रात 9:00 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों रुकते हुए रांची 10 जून की सुबह 05:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों तरफ से मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें