20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी, तीन रेफर

प्रतिनिधि,शंभुगंज

थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तीन महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बैदपुर गांव में पुष्पेंद्र साह और पवन यादव के बीच पिछले छह माह से जमीन विवाद चल रहा था. पुष्पेंद्र साह अपना दावा ठोकते हुए जमीन की घेराबंदी कर लिया था. बावजूद पवन यादव मानने को तैयार नहीं था. दोनों ने शनिवार को आयोजित जनता दरबार में शिकायत किया था. जिसके बाद अंचल प्रशासन दोनों पक्षों को नोटिस कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी बीच विवाद को लेकर सुलगी आग इस कदर भयावह हो गया कि दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट करने लगे घटना में एक पक्ष के सुमन कुमार, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, मीना देवी पति जगदेव साह, जगदेव साह, अनूप लाल साह और पुष्पेंद्र साह जख्मी हो गये. जबकि दूसरे पक्ष के इंद्रा देवी पति राम यादव, पवन यादव, राजेश यादव, अमरजीत कुमार, आयुष कुमार और सोनी देवी पति गोपाल यादव जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को थाना लाया. पुलिस पदाधिकारी ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. सीएचसी के चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी सुमन कुमार और दूसरे पक्ष के अमरजीत कुमार एवं सोनी देवी को भागलपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं. बैदपुर गांव में दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए नजर रखी जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें