22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक पक्ष के युवक को घर में बांधकर पीटा

जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक पक्ष के युवक को घर में बांधकर पीटा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक को देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार सोनवर्षाराज . काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक को दूसरे पक्ष द्वारा अपने दरवाजे पर बांध कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि काशनगर थाना पुलिस ने उसे छुड़ा दूसरे पक्ष के एक आरोपी को देसी कट्टे के साथ हिरासत में लिया है. लेकिन पीड़ित परिवार इतने दहशत व असुरक्षित हैं की काशनगर थाना पुलिस को बकायदा उसके घर पर चौकीदार को रखना पड़ा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक के दाएं आंख एवं गर्दन में गंभीर चोट आयी है. जिस वजह से उसे एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं गले में गमछी बांधने से उसकी आवाज भी सही से नहीं निकल रही है. ऐसे में पीएचसी के चिकित्सक ने मरीज को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार फतेहपुर गांव के मुकेश मुखिया एवं मंटून मुखिया के बीच बीते फरवरी माह में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें पुलिस ने बकायदा 307 व अन्य धाराओं के तहत दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया था. उस मामले में एक पक्ष के मुकेश मुखिया को दूसरे पक्ष द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था. लेकिन दूसरे को समान धारा में ही थाना से ही जमानत दे दिया गया था. दो दिन पहले मुकेश जमानत पर घर आया तो दूसरे पक्ष के मंटून मुखिया ने उसे धमकाते हुए कहा कि गांव से भाग जाओ नहीं तो जान मार देंगे. इसी बीच मंगलवार की रात दूसरे पक्ष के धीरेंद्र मुखिया, नरेश मुखिया, छोटू मुखिया एवं मंटुन मुखिया सहित अन्य ने मुकेश मुखिया के घर पर कई चक्र गोली चलाते उसे घर से बाहर निकलने के लिए ललकारते रहे. इस दौरान मुकेश मुखिया डरकर घर में ही दुबका रहा. बुधवार की सुबह वो काशनगर थाना पहुंच आवेदन देकर अपने जान की रक्षा करने व समुचित कानूनी कार्रवाई का गुहार लगाया. इस पर काशनगर थाना पुलिस तत्काल फतेहपुर पहुंची व दूसरे पक्ष के एक आरोपी धीरेंद्र मुखिया को एक देशी कट्टे के साथ हिरासत में लेकर थाना लाया. इसी बीच मुकेश मुखिया थाना से वापस घर पहुंचा. यह देखते ही दूसरे पक्ष के मंटून मुखिया, नरेश मुखिया, जनार्दन मुखिया, छोटू मुखिया सहित अन्य लोगों ने उसके गले में गमछी बांध घसीटते हुए अपने दरवाजे पर लाया एवं उसे रस्सी से बांधकर जमकर मारपीट की. घटना की सूचना पर फिर से पुलिस फतेहपुर पहुंची एवं पीड़ित को बचाकर थाना ले गयी. घटना के बाबत एसएचओ चंद्रजीत प्रभाकर ने कहा कि अभी चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर धीरेंद्र मुखिया को कारावास भेजा गया है. अब जख्मी मुकेश मुखिया के आवेदन पर भी तमाम आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ————————— आशा के साथ दुर्व्यवहार मामले में सीएस के आदेश की हो रही अवहेलना नवहट्टा . सिविल सर्जन के द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर आशा के साथ बीसीएम द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार मामले में जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जांच टीम में शामिल प्रभारी उपाधीक्षक सहायक गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला भेक्टर बर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा सप्ताह दिन बीत जाने के बावजूद भी जांच रिपोर्ट सीएस को समर्पित करने की बात तो दूर नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जांच करने तक नहीं पहुंचे. जिससे पीड़ित आशा कार्यकर्ता प्रशासनिक कार्रवाई से असंतुष्ट है. मालूम हो की 22 मई को नवहट्टा के फेकराही 96 केंद्र संख्या के आशा शाहजहां बेगम के साथ अस्पताल प्रभारी प्रबंधक सह आशा बीसीएम मखदूम अशरफ द्वारा गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया गया था. इसके बाद पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्यायिक कार्रवाई की मांग की थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पीड़ित आशा के आवेदन पर प्रतिवेदन सिविल सर्जन को भेजते न्यायिक कार्रवाई की अनुशंसा की. 30 मई को ही सिविल सर्जन ने तीन सदस्य टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर जांच कर उन्हें रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया था. लेकिन सप्ताह दिन बीत जाने के बावजूद भी जांच टीम जांच स्थल पर नहीं पहुंचे. इधर लोगो में चर्चा है कि बीसीएम के विभागीय जिलास्तरीय डीसीएम को जांच दल में शामिल किया गया है. जिससे न्यायिक जांच कि उम्मीद नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें