कटिहार. कटिहार रेल मंडल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी देवानंद यादव के नेतृत्व में रेल मंडल के कई स्टेशनों व उसके आसपास अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है. यह अभियान पूरे विश्व में चलाया जाता है. इसमें सड़क उपभोगकर्ताओं व आम नागरिकों को जागरूक किया जाता है. लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए कटिहार मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर संरक्षा सलाहकारों, यातायात निरीक्षकों, स्टेशन मास्टर, गेटमैन, ट्रैकमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ ही स्काउट व गाईड की सहायता से फाटक पर बैनर लगाया गया. साथ ही सड़क उपभोगकर्ताओं के बीच पैम्पलेट्स व पोस्टरों का वितरण किया गया. उचित काउंसलिंग की गयी. लोगों को बताया गया कि बंद फाटक के नीचे से निकलना दंडनीय अपराध है. ऐसे में धैर्य बनाये रखें और फाटक के खुलने पर ही रेलवे लाइन को पार करें तथा रेलवे लाइन पार करते समय ईयर फोन या मोबाइल का प्रयोग न करें.
डीएचआर में डीजल स्पेशल जॉयराइड टॉय ट्रेन सेवाएं संचालित करेगा
कटिहार. कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे डीएचए में गर्मियों के चरम मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छह जून से 30 जून तक दार्जिलिंग और घूम के बीच एक डीजल स्पेशल जॉयराइड सेवा संचालित करने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02550 दार्जिलिंग घूम दार्जिलिंग डीजल स्पेशल जॉयराइड, दार्जिलिंग से 15:30 बजे रवाना होगी. 16:15 बजे घूम पहुंचेगी. अपनी वापसी यात्रा पर ट्रेन घूम से 16:35 बजे रवाना होगी. 17:05 बजे दार्जिलिंग पहुंचेगी. इसमें तीन प्रथम श्रेणी चेयर कोच होंगे. दो कोच में 30 सीटें और एक कोच में 29 सीटें होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है