खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला में एमजेके कॉलेज बेतिया के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष व पूर्व मुखिया प्रो तरुण प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. आंबेडकर भवन निर्माण समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामलखन प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में भाग ले रहे लोगों ने तरुण बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया. मुख्य अतिथि सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि स्व तरुण बाबू सही मायने में सच्चे और अच्छे मार्गदर्शक थे. उनके शैक्षणिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है. वहीं जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अर्जुन प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि श्रद्धेय तरुण प्रसाद के सामाजिक समरसता बनाये रखने, गरीब छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, मृत्यु भोज बहिष्कार, नशा मुक्ति व हर घर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण अधूरे कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं. मौके पर भाजपा नेता ईं धर्मेन्द्र कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना, स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, पूर्व अंचल अधिकारी रामदत्त पासवान, कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, डॉ संतोष कुमार संत, प्रो विनय कुमार, शिक्षक भूषण पासवान, शिक्षक रणधीर कुमार, पूर्व मुखिया रीना कुमारी, पूर्व मुखिया मक्खन साह, प्रधानाध्यापक बाल किशोर पासवान, शिक्षक पुरातन गांधी, ईं प्रशांत कुमार, शिक्षिका मधु प्रिया, कुमार विकास, ईं कुणाल कुमार, पुलिस इंसपेक्टर जय जय राम पासवान, अधिवक्ता संजय पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमचंद साह, वीरप्रकाश यादव, शिक्षक संजय ठाकुर, उप मुखिया सिद्धयान्ति देवी, दीपक सिंह , शिक्षक जीवन शर्मा, किसान सलाहकार अंकेश कुमार, वार्ड सदस्य जयकांत पासवान, श्रीराम पासवान, पवन पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है