गोगरी . शनि मंदिर जमालपुर मारवाड़ी मुहल्ला में गुरुवार को शनि जयंती मनायी गयी. हिंदू मान्यताओं अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन शनि देव का जन्म हुआ था. इस दिन को शनि जयंती के रूप में मनायी जाती है. गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालु स्नान ध्यान कर शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. भगवान शनि की पूजा करने वालों कि सुबह से ही मंदिर में भीड़ लगी रही. पूजन के बाद लोगों ने प्रसाद का वितरण किया. शनि के दोषों से मुक्ति पाने के लिए ये दिन खास माना जाता है. शनि मंदिर के पुजारी मनोहर शर्मा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि शनि देव की पूजन करने से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित जातक का कष्ट दूर हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है