13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में डिजिटल एक्सरे जांच को लेकर दर दर भटक रहे मरीज एवं परिजन

चिकित्सकीय परामर्श के बाद डिजिटल एक्सरे जांच के लिये मरीज व परिजनों को दर- दर भटकना पड़ रहा है

दरभंगा. डीएमसीएच में रोजाना दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं. मरीजों की संख्या के अनुरूप यहां मूलभूत सुविधा का सख्त अभाव है. चिकित्सकीय परामर्श के बाद डिजिटल एक्सरे जांच के लिये मरीज व परिजनों को दर- दर भटकना पड़ रहा है. तीन दिनों से ओपीडी परिसर स्थित डिजिटल एक्सरे जांच मशीन से जांच कार्य ठप है. मरीज व परिजनों को जांच के लिये बाहर जाना पड़ता है. बताया गया कि एक्स रे प्लेट की आपूर्ति नहीं होने से जांच कार्य ठप है.विभागीय जानकारी के अनुसार ओपीडी स्थित डिजिटल एक्सरे मशीन से तीनों पालियों में 150 से अधिक मरीजों की जांच की जाती थी. जांच कार्य ठप होने से मरीज व परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. आपातकालीन स्थित मैनुअल मशीन से जांच कार्य तो हो रहा है, पर मरीज व परिजनों का कहना है कि चिकित्सक अधिकांश मरीजों को डिजिटल जांच का परामर्श देते हैं. मजबूरन लोगों को जांच के लिये बाहर जाना पड़ता है. बाहर में एक एक्सरे के लिये 500 रुपये लिया जाता है. स्थिति के मद्देनजर करीब 100 से अधिक मरीजों को बाहर जाकर जांच कराना पड़ता है. बिचौलियों की कमाई बढ़ गयी है. अस्पताल परिसर व ओपीडी गेट पर मरीज व परिजनों को टारगेट करने के लिये बिचौलिये खड़े रहते हैं. वे उन्हें निजी जांच घर ले जाते हैं. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि ओपीडी स्थित डिजिटल एक्सरे मशीन से जांच कार्य ठप होने की जानकारी नहीं है. समस्या के समाधान के लिये कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें