20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल की नोंक पर बंधक बना मदौली में अपराधियों ने लूटपाट कर की फायरिंग

मदौली टोल में बुधवार की देर रात अपराधियों ने राम पदारथ सिंह के घर पर धावा बोलकर पिस्टल की नोंक पर घर के लोगों को बंधक बना लूटपाट की

जाले. जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर पंचायत वार्ड 13 मदौली टोल में बुधवार की देर रात अपराधियों ने राम पदारथ सिंह के घर पर धावा बोलकर पिस्टल की नोंक पर घर के लोगों को बंधक बना लूटपाट की. अपराधी सात की संख्या में थे. सभी ने अपने चेहरे को ढक रखा था. विरोध करने पर गृहस्वामी से अपराधियों ने मारपीट की, वहीं, खिड़की खोलने पर फायरिंग की. करीब ढाई घंटे तक अपराधी लूटपाट करते रहे. इसके बाद आराम से निकल गये. इस दौरान नकदी सहित करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिये. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. वहीं, सिटी एसपी शुभम आर्य भी पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया.पीड़ित के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले बरामदे पर सोए गृहस्वामी के छोटे पुत्र रोबिन सिंह की पिटाई कर उसे कब्जे में कर लिया. शोर सुनकर उसका बड़ा भाई ललन सिंह ने खिड़की खोलकर देखा तो अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. उससे घर का मुख्य दरवाजा खुलवाया. घर के सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में लेकर सभी को एक कमरे में बंधक बनाते हुए हथियार दिखाकर चाबी मांगी. विरोध करने पर मारपीट करते हुए चाबी ले ली. घर के सभी गोदरेज, ट्रंक, बख्शा आदि की चाबी लेकर लगभग ढाई घंटे तक लूटपाट की. ललन सिंह की पत्नी अर्चना कुमारी से सोने की चेन, कान, नाक के जेवर, मंगलसूत्र आदि भी खोलवा लिया. गृहस्वामी के छोटे पुत्र रोबिन सिंह ने बताया कि वह मुंबई से घर आया था. मुंबई से साथ आयी दो महिला मित्र के साथ नेपाल में एवरेस्ट ट्रेकिंग के लिए गया था. वहां से वे लोग पांच जून की शाम लगभग चार बजे घर पहुंचे. इसी दिन दो बजे रात में अपराधियों ने घर पर धावा बोलकर इस घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में आंधी-बारिश भी होने लगी. अपराधियों ने लगभग ढाई घंटे तक सभी को पिस्टल के नोंक पर घर में बंधक बनाए रखा. अपराधियों ने लगभग दो से सवा दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात, महंगे कपड़ों का बैग, नेपाल से लाए जैकेट, कम्बल, बरसाती, सिगरेट के साथ 20 से 25 हजार नकदी की लूट की. जाते हुए पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. इस घटना से परिवार समेत गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य, एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी, कमतौल इंस्पेक्टर उदय शंकर व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पहुंचे. जांच-पड़ताल की. सिटी एसपी ने बताया कि घटनास्थल की सभी बिंदुओं पर जांच की गयी है. अपराधी कितना भी शातिर व चालाक होगा, जल्द पकड़ में आ जाएगा. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें