बेंगाबाद. झांसा देकर महिला समूह से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. परेशान महिला ने बेंगाबाद और साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बदवारा गांव की मुन्नी देवी ने बताया कि वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़ी है. कंपनी का कर्मी गांव आकर लेनदेन का कार्य संपन्न करते हैं. बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आज कंपनी का कर्मी नहीं जायेगा. इसके लिए बकाया राशि का भुगतान के लिए एक खाता नंबर उपलब्ध कराया. वह झांसा में आ गयी और महिलाओं से राशि वसूली कर सीएसपी से उक्त खाते में तीन किस्तों में तीस हजार 790 रुपये ट्रांसफर कर दिये. रुपए ट्रांसफर करने के बाद जब उक्त नंबर पर संपर्क किया, तो उसका नंबर बंद बताया. इसके बाद नियमित आने वाले फाइनेंस कर्मी से संपर्क साधा तो उन्होंने इस घटना से मुंह मोड़ लिया. तब जाकर उसे पता चला कि साइबर ठगी का शिकार हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है