बोकारो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का विकास वर्ग बदले हुए पाठ्यक्रम के साथ गुरुवार को बोकारो में शुरू हुआ. उत्तर पूर्व (झारखंड व बिहार) क्षेत्र के स्वयंसेवकों के लिए 20 दिनों का यह वर्ग सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ. इसी वर्ग में ही झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से लगेगा. दोनों प्रशिक्षण वर्गों का एक साथ समापन 26 जून की शाम को होगा. जानकारी के अनुसार वर्ग के दौरान कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार होंगे. 27 जून की सुबह दीक्षा समारोह के बाद सभी स्वयंसेवक घर लौटेंगे. स्वयंसेवकों के कार्य में गुणात्मक विकास करने के लिए प्रतिवर्ष लगने वाले इन प्रशिक्षण वर्ग में उन स्वयंसेवक ने भाग लिया, जिन पर दो वर्ष से संघ का कोई दायित्व है. संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण में झारखंड के लगभग 350 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ता विकास वर्ग-एक में झारखंड, उत्तर व दक्षिण बिहार प्रांत से 150 के लगभग स्वयंसेवक शामिल होंगे. बताते चलें कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए संघ ने पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है. बदले पाठ्यक्रम में अब दोनों प्रशिक्षण वर्गों में पांच दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी होगा. वर्ग में प्रांत, क्षेत्र व कई अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा. संघ शिक्षा वर्ग का उद्घाटन 11 जून की शाम क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है