गोमिया. महुआटांड़ की एक बच्ची की सर्प दंश से हुई मामले की जांच के लिए बोकारो के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचके मिश्रा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एनएस जफरुल्ला और डीएमओ रेणु भारती गुरुवार को गोमिया सीएचसी पहुंचे. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचला सहित स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. इस संबंध में डाॅ मिश्रा ने बताया कि 29 मई को सीएचसी में सर्प दंश की शिकार प्रिया कुमारी को इलाज के लिए लाया गया था. उसके परिजनों का आरोप है कि यहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण बच्ची का इलाज नहीं हो सका और बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतका के परिजनों को भी बुलाया गया है. फिलहाल उनका फोन नहीं लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है