संवाददाता, धनबाद,
मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सी आ रहे रॉ-वाटर की पाइप लाइन से जोड़ा गया अवैध कनेक्शन गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे हजारों गैलन रॉ-वाटर पानी बह कर बर्बाद हो गया. मुगमा नेशनल हाइवे की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान डीनोबली स्कूल के समीप से रॉ-वाटर की पाइप लाइन में जोड़ा गया अवैध कनेक्शन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिलने के बाद पेयजल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि अवैध कनेक्शन से स्थानीय गांव में पानी ले जाया जा रहा था. अवैध कनेक्शन के कारण शहर के लोगों को जरूरत भर पानी नहीं मिल पा रहा है. कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने के बाद गांवों में पानी आना बंद हो गया.पंप बंद होने पर शहर में होगा संकट :
पाइप की मरम्मत करने के लिए मैथन डैम में बने इंटेकवेल का पंप बंद करना होगा. पंप बंद होने पर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आना बंद हो जायेगा. ऐसे में शहर के लोगों को संकट झेलना होगा.भूदा जलमीनार से नहीं हुई पानी सप्लाई :
गुरुवार को पानी संकट से शहर के कई इलाकों के लोग परेशान रहे. शहर की 19 में से 18 जलमीनारों से पानी की सप्लाई की गयी. भूदा जलमीनार बच गयी थी. जलमीनार से जुड़ी 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. सुबह से शाम तक लोग पानी आने का इंतजार करते रहे. गर्मी में लोग पानी के लिए एक से दूसरे मुहल्ले में भटकते दिखे. वहीं जिन जलमीनारों से पानी की सप्लाई हुई, वहां के लोगों को जरूरत भर पानी नहीं मिला. बुधवार की रात मैथन डैम में बने इंटेकवेल की बिजली गुल होने के कारण संकट हुआ है. भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी नहीं पहुंचने के कारण संकट हुआ है. देर रात पानी के आने के बाद ट्रीटमेंट कर जलमीनारों को भरा गया. लेकिन जलमीनारों के आखिरी इलाकों तक नाममात्र का पानी पहुंचा. रोजाना के मुकाबले आधा भी लोगों को पानी नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है