भौंरा अस्पताल मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती झरिया. भौंरा में मंगलवार को इंटक ददई गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव पर हमले के बाद तनाव व्याप्त है. घटना के बाद भौंरा अस्पताल मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. भौंरा ओपी पुलिस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ओपी प्रभारी रंजीत राम के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी अपने घर से फरार हैं. बेरमो विधायक ने लिया हालचाल : गुरुवार को बेरमो विधायक जयमंगल सिंह व उनकी पत्नी धनबाद लोस से कांग्रेस प्रत्याशी रही अनुपमा सिंह जालान अस्पताल पहुंच कर घायल श्री यादव का हालचाल लिया. प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. विदित हो कि इंटक नेता कालीचरण यादव अपने वाहन से मंगलवार की सुबह भौंरा न्यू क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने गये थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर लाठी, डंडा, हॉकी स्टिक से हमला किया था. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. धनबाद के जालान अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में घायल इंटक नेता के पुत्र पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव की शिकायत पर झरिया विधायक समर्थकों समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है