17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपीए ऋण खातों का निपटान करने के लिए 12 जून को बैंक ऑफ इंडिया करेगा समझौता दिवस का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया अपनी सभी शाखाओं में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निपटान कराने की तैयारी में है.

वरीय संवाददाता, भागलपुरबैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर अंचल सहित देश भर में अपनी सभी शाखाओं में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निपटान करने के लिए 12 जून को समझौता दिवस का आयोजन करेगा. इस तारीख में विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए समझौता दिवस आयोजित किया जायेगा, जो उधारकर्ता व्यवसाय व चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण से समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके हैं. बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निपटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है. बैंक अधिकारी ने सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील की है कि वो 12 जून को समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निपटान कर लें. भागलपुर अंचल के अंतर्गत 12 जिले में बैंक ऑफ इंडिया के कुल 80 शाखाओं के सभी ऋण धारकों से निवेदन किया है कि वह अपना खाता हर हाल में समझौता करवा लें. इच्छुक ऋणधारक 12 जून से पहले भी अपने शाखा या आंचलिक कार्यालय जा कर समझौता कर सकते है.

मायागंज में करंट से मवेशी की मौत

मायागंज में करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गयी. पशुपालक ने बिजली विभाग से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. यह हादसा गुरुवार दोपहर में हुआ, जब मवेशी चर रहे थे. हर रोज की तरह गाय घूमते हुए पोल के नजदीक पहुंची, तो पोल से जा सटी. पोल में करंट आ रहा था और इसकी चपेट में आ गाय आ गयी. यह कोई पहली घटना नहीं है. पोल में करंट आने की बात अक्सर सुनने को मिलता है. इधर, गनीमत रही कि वहां कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आये. इधर, सूचना मिलने के बाद भी इसको दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन और इंजीनियर देरी से पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक बिजली बंद रही. तिलकामांझी सेक्शन के जूनियर आदित्य तरंग ने बताया कि सर्विस वायर पोल से सट गया था. इस वजह से करंट आने लगा. सूचना मिलने के तुरंत बाद लाइनमैन को भेज कर ठीक करा दिया गया और बिजली चालू करा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें