मुजफ्फरपुर. महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के बीसीए विभाग की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की आधुनिक प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. प्राचार्य सह निदेशक प्रोफेसर डॉ. नलिन विलोचन के संरक्षण व अध्यक्षता में सेमिनार की शुरुआत की गयी. पहले दिन बतौर मुख्य वक्ता डॉ नवनीता ( एमडीडीएम कॉलेज ) ने व्याख्यान दिया. कहा कि पूरी दुनिया में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व शोध हो रहा है. एआइ का प्रयोग प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, दृष्टि प्रणाली, वाक पहचान, कठिनतम डाटा का विश्लेषण, अत्यधिक शुद्धता के साथ छवि निर्देशित सर्जरी, कंप्यूटर खेल, बुद्धिमान रोबोट, जैव सूचना विज्ञान में जीन के डाटा विश्लेषण व प्रोटीन संरचना की पहचान, खनन उद्योग से लेकर अंतरिक्ष तक में किया जा रहा है. सेमिनार के दौरान प्राचार्य ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हर क्षेत्र में सभी समस्याओं को साधने में सक्षम है, लेकिन एआई के जितने फायदे हैं, उतने ही खतरों से भी सतर्क रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है