मुजफ्फरपुर. शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर बच्चाें की फ्रेश एंट्री में लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग के रिकॉर्ड के तहत गुरुवार तक अलग-अलग प्रखंडाें के 1741 स्कूलाें में फ्रेश एंट्री शुरू नहीं हाेने पर डीईओ अजय कुमार सिंह ने नाराजगी जतायी है. साथ ही सभी बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देते हुए 12 जून तक जून तक एंट्री पूरा करने के लिये समय तय कर दिया है. तय समय पर काम नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गयी है. बताया गया कि पहले प्रखंड स्तर पर प्रति दिन 1 हजार बच्चाें की एंट्री का लक्ष्य दिया गया था. कम समय हाेने के कारण अब तक इसे बढ़ा दिया गया है. प्रतिदिन 1500 बच्चाें की एंट्री प्रखंड स्तर पर आवश्य रूप से किया जाए, ताकि 12 जून तक एंट्री का काम पूरा सके. बता दें कि ई-शिक्षाकाेष पाेर्टल के माध्यम से ही बच्चाें काे पाेषाक-छात्रवृत्ति सहित सभी तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इसकाे लेकर बिहार शिक्षा परियाेजना परिषद की ओर से मार्च में ही निर्देश जारी किया गया था. यूडायस के रिपोर्ट में अंतर, होगी जांच यूडायस को लेकर जो रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी है, उसमें काफी अंतर है. अब इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा.शि. व सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसके साथ विद्यालयों की सूची भी भेजी गयी है. वहीं बताया गया है कि संलग्न सूची के विद्यालयों में यूडायस 2023-24 में नामांकन यूडायस 2022-23 से कम है. इसका कारण स्पष्ट करते हुये जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसमे सात सौ से अधिक स्कूल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है