17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोड बढ़ा तो गुल होने लगी बिजली, हर घंटे 20 मिनट कटौती

लोड बढ़ा तो गुल होने लगी बिजली, हर घंटे 20 मिनट कटौती

मुजफ्फरपुर. अल्लसुबह आयी आंधी से शहर में कुछ देर के लिए, वहीं ग्रामीण इलाकों में काफी देर तक बिजली गुल रही. मीनापुर इलाके में आंधी से सबसे अधिक नुकसान हुआ. एक दर्जन से अधिक पोल ध्वस्त हो गये. देर शाम तक उस क्षेत्र में पूरी तरह बिजली चालू नहीं हो सकी. वहीं आंधी व बादल लगते ही मौसम ठंडा होने पर सुबह में जिले का बिजली का लोड घटकर करीब 160 मेगावाट पर पहुंच गया. जो सुबह दस बजे के बाद गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा. देर शाम तक जिले में बिजली का लोड करीब 270 मेगावाट था. जो सुबह के बिजली लोड की तुलना में दोगुना है. दोपहर के बाद उमस बढ़ने से तेजी से बिजली लोड बढ़ा. शाम के समय शहर से सटे रामदयालु ग्रिड का लोड 90 वहीं एसकेएमसीएच का 80 मेगावाट के करीब था. शाम पांच बजे के बाद से देर रात तक बिजली की खूब आवाजाही लगी रहती है. यह समस्या किसी खास एक क्षेत्र की नहीं बल्कि चारों ओर की है. शाम होते ही बिजली की आंख मिचौनी इतनी अधिक बढ़ जाती है कि उसका कोई हिसाब नहीं रहता. हर घंटे दो घंटे पर 15 से 20 मिनट के लिए बिजली कटती रही. ट्रांसफॉर्मर के ओवरलोड होने के कारण फ्यूज उड़ने की सबसे अधिक शिकायत रहती है. वहीं स्मार्ट सिटी के काम को लेकर प्रतिदिन एक से तीन फीडर का दो से तीन घंटे का शट डाउन लिया जाता. शट डाउन का जो समय निर्धारित होता है उससे एक घंटे विलंब से ही बिजली चालू होने से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ जाती है. आठ व नौ जून को मीटर रिचार्ज नहीं करने की अपील मुजफ्फरपुर : बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल मुजफ्फरपुर व मोतिहारी सर्किल में प्रीपेड मीटर का रिचार्ज सिस्टम आठ व नौ जून को बंद रहेगा. मीटर लगाने वाली कंपनी सिक्योर मीटर द्वारा दो दिन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए सका सर्वर शट डाउन रहेगा. इसको लेकर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया व बगहा (पूर्वी व पश्चिमी चंपारण) क्षेत्र में प्रीपेड का रिचार्ज सिस्टम काम नहीं करेगा. इसे लेकर बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भेजकर इस दौरान रिचार्ज नहीं करने की अपील की जा रही है. जिनका मीटर बैलेंस कम है वह सात जून को रिचार्ज कर ले, क्योंकि आठ जून से दो दिन तक सिस्टम काम नहीं करेगा. वहीं बिजली कंपनी द्वारा सभी डिवीजन, सब डिवीजन व सेक्शन कार्यालय पर इस संबंध में नोटिस चिपकाकर उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दी जा रही है. उपभोक्ताओं से निवेदन किया जा रहा है कि वह इस अवधी में निर्बाध बिजली आूपर्ति के लिए पहले से ही अपने स्मार्ट मीटर में पॉजिटिव बैलेंस बनाये रखे. यह मैसेज उपभोक्ताओं पर दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है. कुढ़नी फीडर सुबह से 11 घंटे बंद रहेगा – 132 केवीए समस्तीपुर एमटीपीएस ट्रांसमिशन लाइन में तार शिफ्टिंग के कारण सुरक्षा को लेकर रामदयालु ग्रिड से निकलने वाले 33 केवीए कुढ़नी फीडर को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद रखेगा. इस कारण पूरे कुढ़नी क्षेत्र, पटना रोड में सड़क के दोनों ओर के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें