मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास से गिरफ्तार चीन के नागरिक ली जियाकी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. उसके पास से पुलिस ने तीन देश की मुद्रा बरामद की है. पुलिस ने 1040 यूआन, 1200 के नेपाली नोट और नौ हजार के आसपास भारतीय करेंसी जब्त की है. इसके साथ ही चीन का एक मैप, पत्थर का तीन छोटा मूर्ति सहित पासपोर्ट, एक मोबाइल के साथ बस का टिकट बरामद किया गया है. छानबीन में पता चला है कि वह बुधवार की दोपहर लक्ष्मी चौक के पास घूम रहा था. पूछताछ में वह चाइनीज भाषा में बात करने लगा. जिस पर पुलिस गुगल के माध्यम से उससे पूछताछ की. वह चीन के जुआंगकुन का रहने वाला है. नेपाल का वीजा लेकर वह एक जून को नेपाल आया था. वहा से बस पकड़ कर मुजफ्फरपुर पहुंच गया. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के कारण उस पर विदेशी(संशोधित) अधिनियम 2004 की धारा 14 ए (बी) के तहत केस दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके बताये गये मोबाइल नंबर पर दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है