संवाददाता, कोलकाता
अब साइबर ठगों ने फ्री मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का तरीका अपनाया है. सोशल मीडिया और वाट्स ऐप पर यदि ऐसा मैसेज आये कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर 28 दिनों के लिए 239 रुपये का फ्री में मोबाइल रिचार्ज कराया जायेगा और इच्छुक लोग ‘westbengalfreerecharge.blogspot.com’ लिंक में क्लिक करें, तो सतर्क हो जायें. इसके बारे में कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों को सोशल मीडिया पर भी सतर्क किया जा रहा है. उक्त लिंक पर क्लिक करने वाले लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं और उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर साइबर ठग धोखाधड़ी कर सकते हैं. पुलिस ऐसे मैसेज सर्कुलेट करने वालों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है