रांची़ गुरु अर्जन देवजी महाराज के शहादत को समर्पित स्त्री सत्संग सभा की ओर से शुरू सुखमनी साहिब के पाठ का समापन गुरुवार को हुआ. इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में विशेष दीवान सजाया गया. सोनिया कौर, दिलराज कौर और हरप्रीत कौर ने शबद गायन किया. हुजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह ने झिम झिम वरसे अमृत धारा मन पीवे गुर शबद विचारा, तेरा किया मीठा लागे हर नाम पदार्थ नानक मांगे…. गायन कर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया. गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह, प्रो हरमिंदर बीर सिंह और बीबी सिमरन कौर की ओर से गुरुजी की जीवनी और शहादत के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन महासचिव सरदारनी खेम कौर ने किया. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि नौ और 10 जून को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड और गुरुनानक स्कूल में कार्यक्रम होगा. रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह जी पटना साहिब वाले हिस्सा लेंगे. दीवान में स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष सुरिंदर कौर, खेम कौर, संध्या मेहता, परमजीत कौर, बलबीर कौर, जतिंदर कौर, अमरजीत कौर, सरबजीत कौर, लखविंदर कौर, सोनिया कौर ,सिमरन कौर, गुरमीत सिंह, रंप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, मलकियत सिंह, कृपाल सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह हैप्पी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है