पटना. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह और आरा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद गुरुवार को राजद कार्यालय पहुंचे. यहां उनका राजद के पदाधिकारियों ने बुके और शॉल देकर स्वागत किया. सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह राजद कार्यालय पहुंचे. यहां उनका स्वागत पार्टी राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण यादव, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, संजय यादव,राजेश यादव अरविंद कुमार सहनी, उपेंद्र चंद्रवंशी, शिवेंद्र कुमार तांती, मनोज कुमार यादव ने किया. राजद कार्यालय में आरा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद का भी बुके और शॉल देकर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है